जुड़वा 2 के लिए लंदन रवाना तापसी

Entertainment

पिछले गुरुवार को तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन का बर्थडे सेलिब्रेट करने थाईलैंड गईं, जो 8 अप्रैल को था. तापसी पन्नू संडे को अपने इस शॉर्ट ब्रेक से वापस लौटीं और अब डेविड धवन की अगली फिल्म ‘जुड़वा 2’ के लिए लंदन रवाना हो रही हैं. उनके को-स्टार वरुण धवन पहले से ही वहां पहुंच चुके हैं. तापसी ने कहा, ‘शगुन और मैंने तय किया था कि हम दोनों में से किसी एक का भी बर्थडे हम इस देश से बाहर सेलिब्रेट करेंगे.

चूंकि यह मेरी पिछली फिल्म रिलीज़ होने के बाद और अगली फिल्म शुरू करने के बीच में ही पड़ा तो हमने तय किया कि हम को-सामुई (थाईलैंड) जाएंगे. हम दोनों को बीच पर जाना काफी अच्छा लगता है और हमने स्कूबा-डाइविंग व स्नॉर्कलिंग का खूब मजा लिया.’ तापसी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ समय तक लंदन में ही रहेंगी. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दो गुड लुकिंग ऐक्टर वरुण धवन और जैकलीन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हूं और मैं कहीं भी उनसे कमतर दिखना नहीं चाहती. जब मुझे मसल्स बनाना होता है तो मैं अक्सर स्क्वॉश खेलती हूं और जिम जाती हूं.’

संयोग से तापसी की बॉलिवुड डेब्यू साल 2013 में आई ‘चश्मेबद्दूर’ थी जो डेविड धवन की ही फिल्म थी. उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी खुश हैं तापसी. उन्होंने कहा, ‘चार साल के बाद ठीक उसी समय हमने ‘जुड़वा’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू की है. डेविड सर उतने सख्त नहीं, लेकिन यदि उन्हें कुछ पसंद नहीं आए तो वह साफ शब्दों में कह देंगे. आसानी से पता लग जाता है कि वह आपसे खुश हैं या फिर नहीं.’ उन्होंने बताया कि एक बार ‘चश्मेबद्दूर’ के सेट पर वरुण और रोहित धवन पहुंचे थे.