भारतीय रेलवे जुलाई में उत्कृष्ट डबल डेकर एसी यात्री (उदय) एक्सप्रेस लॉन्च करेगा. यह ट्रेन सबसे अधिक डिमांड वाले रूट पर ओवरनाइट जर्नी के लिए होगी. उदय एक्सप्रेस में आरामदायक रिक्लाइनिंग चेयर होंगी. पैसेंजर्स के लिए 120 सीटर प्रत्येक एसी कोच में फूड और चाय-कोल्ड ड्रिंक के लिए वेंडिंग मशीनें लगी होंगी. उदय सर्विस सबसे अधिक डिमांड वाले रूट जैसे दिल्ली-लखनऊ पर शुरू होगी.
इसका किराया रेग्युलर मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के 3AC क्लास किराए से कम होगा. रेल मिनिस्ट्री के एक सीनियर अफसर के अनुसार, उदय एक्सप्रेस के प्रत्येक कोच में वाई-फाई स्पीकर सिस्टम के साथ बड़ी LCD स्क्रीन्स होगी. डबल डेकर उदय की यूएसपी यह होगी कि इसमें पैसेंजर्स को 3AC के किराए से कम में बेहतर सर्विसेज मिलेंगी. इस ट्रेन में अन्य दूसरी ट्रेन के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा पैसेंजर सीट कैपेसिटी होगी.
इसे हाई-डिमांड रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर करने में मदद मिलेगी. ओवरनाइट जर्नी होने के बावजूद इस ट्रेन में स्लीपर बर्थ नहीं होंगी. इसके बावजूद जर्नी को कम्फर्टेबल बनाने के लिए कई दूसरे फीचर जोड़े गए हैं. रात में आराम के लिए पर्याप्त लेग स्पेस के साथ कम्फर्टेबल सीट होंगी. कोचेज के इंटीरियर को मार्डन लूक के साथ डिजाइन किया गया है. सभी कोचेज में बायो-टायलेट होंगे.