जून में बंद हो जाएगा नागिन-2

Entertainment

अपने शुरूआती हफ्ते से ही कलर्स टीवी का शो ‘नागिन-2’ टीआरपी चार्ट में अपनी बादशाहत कायम किए हुए है. अब तक कोई टीवी शो इसे नंबर एक के पायदान से डिगा नहीं पाया है.अब ‘नागिन-2’ और मौनी रॉय के फैंस के लिए कुछ बुरी खबरें मिल रही हैं.

Related image

खबरों के मुताबिक नागिन शो जून में बंद हो जाएगा, खबरों कि माने तो ”लिमिटेड शो से होने की वजह से नागिन के इस सीजन की कहानी को खत्म कर दिया जाएगा. इस शो के दिवाली में फिर से कलर्स टीवी पर लौटेने के आसार हैं क्योंकि यह शो कलर्स टीवी पर अब तक के सबसे ज्यादा टॉप टीआरपी रेटेड शो में से एक है. चैनल नवंबर तक नागिन के तीसरे सीजन को ऑन एयर करने के लिए सोच रहा है.

अब नागिन के नए सीजन के लिए एकता कपूर और उनकी टीम नए चेहरों पर विचार कर सकती है.”इस शो में ‘शिवांगी’ (मौनी रॉय) अपनी मां ‘शिवंया’ के हत्यारों से बदला ले लेगी और इस तरह यह शो आखिर में खत्म कर दिया जाएगा.नागिन-2 में मौनी रॉय, करणवीर बोहरा, अदा खान और सुधा चंद्रन प्रमुख भूमिका निभाते हैं.