जून में सिल्वरस्क्रीन पर सुपर हीरो बनेंगे दिलजीत 

Entertainment

पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘सुपर सिंह’’ की  शूटिंग पूरी कर ली है और यह फिल्म जून में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें दिलजीत दोसांझ एक पंजाबी सुपर हीरो की भूमिका में नजर आयेंगे.

Image result for diljit dosanjh,superhero film,super singh,released in june,bollywood,  

बताया जा रहा है कि ‘‘सुपर सिंह’’ पंजाबी भाषा की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म होगी. ‘‘उड़ता पंजाब’’ की सफलता के बाद एक बार फिर दिलजीत और बालाजी मोशन पिक्चर्स  एक साथ आ रहे हैं.

Image result for diljit dosanjh,superhero film,super singh,released in june,bollywood,  

दिलजीत ने एक बयान में कहा, बालाजी के साथ यह बेहद शानदार सफर रहा और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद सुपर सिंह के लिये हमारा साथ आना इसे और भी खास बनाता है. अनुराग ने कहा कि शूटिंग अपने तय वक्त से पहले पूरी हो गयी क्योंकि पूरी टीम ने एक परिवार की तरह से काम किया.