जॉन सीना ने रिंग में ही किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़,

Sports

डब्ल्यू डब्ल्यू  इ सुपरस्टार जॉन सीना ने रेसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में गर्लफ्रैंड निकी बेला को प्रपोज किया. मैच खत्म होते ही सीना ने निकी को बीच रिंग में प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई. रविवार को रेसलमेनिया 33 के दौरान जॉन सीना और निकी बेला का मुकाबला मिज़ और मरीस के साथ था.

जॉन और निकी की जोड़ी ने मात्र 5 मिनट में ही दोनों को पटखनी देकर मैच अपने नाम किया. मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ने बीच रिंग में ही निकी को प्रपोज़ किया.

इस मैच के बाद जॉन सीना और निकी बेला ने लंबी छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है. ये दोनों अब काफी दिनों तक किसी मैच में नज़र नहीं आयेंगे.