जोधपुर कोर्ट में सलमान खान की हाजिरी

Entertainment

अभिनेता सलमान खान के बारे में हमे सुनने में आया है की एक बार फिर से वह जोधपुर कोर्ट में पेश होने वाले है. जी हां सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है की अभिनेता सलमान खान आज के अपने एक पूर्व के मामले जी हां हम बात कर रहे है सलमान के आर्म्स एक्ट केस के बारे में जिसके चलते अभिनेता सलमान खान कुछ ही देर में जोधपुर कोर्ट पहुंचने वाले हैं.

वह मुंबई स्थित अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से रवाना हो चुके हैं. सलमान अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने के लिए शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में हाजिरी देंगे. साल 1998 से सलमान खान के खिलाफ जोधपुर में अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने का मामला चल रहा है.

सलमान पर ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान संरक्षित प्रजाति के काले हिरणों का शिकार करने और इसमें गैर-लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल करने के आरोप हैं. हालांकि ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जनवरी में इस केस में बरी कर दिया था. सलमान खान को बरी किए जाने के फैसले को राज्य सरकार ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार की याचिका पर कोर्ट ने सलमान को नोटिस जारी किया.