झारखंड में टेक्स फ्री हुई बेगम जान

Entertainment

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘बेगम जान’ रिलीज से पहले ही काफी सराहना बटोर रही है। अब इस फिल्म के लिए एक अच्छी खबर ये है कि इसे झारखंड सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ‘बेगम जान’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद फिल्म को राज्य में कर-मुक्त कर दिया गया।

इससे पहले फिल्म की मुख्य अदाकारा विद्या बालन ने फिल्म के निमार्ता-निर्देशक महेश भट्ट और फिल्म के अन्य सह कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। इस बात की जानकारी महेश भट्ट की विशेष फिल्मस के ऑफिशि‍यल ट्विटर अकाउंट पर दी गई।

विद्या ने कहा कि मैं दर्शकों के लिए नई और असाधारण कहानी पेश करने की कोशिश करती हूं और जब इस फिल्म का प्रस्ताव आया तो मैं बहुत उत्साहित हो गई और मैं उसी दिन शूटिंग शुरू करने बारे में सोचने लगी। बेगम जान का किरदार और डॉयलाग्स इतने दमदार लगे कि मैं इस फिल्म को साइन करने से खुद को रोक नहीं पाई।’बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है। विद्या के अलावा फिल्म में गौहर खान, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, इला अरुण, पल्लवी शारदा आदि एक्टर्स भी नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।