टाइगा की ब्रेक अप पार्टी

Entertainment

रैपर टाइगा फिलहाल अपनी लंबे समय से गर्ल फ्रेंड रही कायली जेनर से कथित रूप से अलगाव के बाद काफी तन्हा और मायूस महसूस कर रहे हैं. उनके ख़ास दोस्तों में से एक रैपर क्रिस ब्राउन अपने दोस्त को इस हालात में नहीं देखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने टाइगा को खुश रखने के लिए ऐसा प्रस्ताव रखा जिसे शायद टाइगा कभी भी नहीं मना कर पाएंगे क्योंकि इस प्रस्ताव में पेग, पार्टी और बहुत सी सेक्सी महिलाओं की बात जो है! क्रिस के इस प्रस्ताव को गलत नहीं समझना चाहिए क्योंकि क्रिस कायली और उनकी फेमिली से बहुत प्यार करते है लेकिन टाइगा से उनकस बहुत याराना है इसलिए वो हमेशा एक दोस्त की तरह उनका साथ देते हैं.

Image result for TYGA ,

क्रिस नहीं चाहते की टाइगा घर पर बैठ कर कायली के लिए रोते रहे इसलिए उन्होंने टाइगा को अपनी पार्टी टूर के लिए इनवाइट किया ताकि वो इन सबसे बाहर निकल सकें और उनके साथ कुछ परफॉरमेंस भी दे सकें। क्रिस चाहते हैं की टाइगा कुछ मस्ती के मूड में आये, थोड़ी पार्टी करें और क्रिस उन्हें उन खूबसूरत महिलाओं से भी मिलवाएं जिनसे वो टूर के दौरान मिले थे.

टूर लाइफ और खासकर महिलाएं टाइगा का कायली के मामले से माइंड हटाने में काफी कारगर साबित होंगी। क्रिस की बात करें तो कोई भी आपको बता देगा कि जब रिलेशनशिप की बात आती है तो वो इसमें बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं लेकिन अगर बात खुश रहने और अच्छा समय बिताने की हो तो क्रिस से अच्छा साथी कोई नहीं हो सकता। उन्हें लगता है कि अगर टाइगा कुछ हफ़्तों तक उनके टूर पर आ जाएं तो यह टाइगा के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।