अर्जुन कपूर पहली बार मोहित सूरी की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में बिहारी लड़के का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने भोजपुरी लैंग्वेज के लहजे को पकड़ने की पूरी कोशिश की है. अर्जुन ने खुद ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह स्वीकारा भी था कि इस फिल्म में उन्होंने टिपिकल बिहारी अंदाज नहीं पकड़ा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन ने अपने इस किरदार को निभाने के लिए वहां के लोगों की साइकोलॉजी समझने की कोशिश की है. अर्जुन ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के लड़के का किरदार फिल्म इश्कजादे में निभाया था. लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए निर्देशक से यह टिप्स मिले थे कि वह यूपी और बिहार को एक ही न समझें, जैसा कि आमतौर पर लोग बिहार और यूपी के लोगों को एक ही समझ लेते हैं और यही समझते हैं कि दोनों राज्यों के लोगों के रहन-सहन एक से ही होते होंगे. लेकिन निर्देशक ने अर्जुन को स्पष्ट किया था कि दोनों राज्यों के लोग अलग तरह से सोचते हैं. करीबी सूत्रों के अनुसार अपने प्रिपरेशन में खुद अर्जुन ने यह बात महसूस भी की. खासतौर से वह बिहारियों की राजनीतिक जानकारी देख कर हैरान थे. चूकिं बिहार के युवा भी राजनीति के बारे में काफी कुछ जानते थे और जागरूक थे.
अर्जुन ने अपनी इस तैयारी के दौरान बिहार के फेमस फूड आयटम लिट्टी चोखा का भी मजा लिया. बताते चलें कि यह भी जानकारी मिली है कि इस फिल्म में भी लिट्टी-चोखा का एक खास कनेक्शन भी है. अर्जुन की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जल्द ही रिलीज़ होगी.