टीवी के एंकर का काम होता है लोगों तक खबर को तुरंत पहुंचाना। लेकिन टीवी एंकर सुप्रीत कौर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि दुनिया हैरान रह गई। दरअसल उन्होंने लाइव बुलेटिन के दौरान अपने ही पति की मौत की खबर बिना रुके लोगों तक पहुंचाई। छत्तीसगढ़ के आईबीसी-24 नाम के एक क्षेत्रीय चैनल में काम करने वाली सुप्रीत कौर ने अपने आप को तब तक संभाल कर रखा, जब तक उन्होंने अपना काम खत्म नहीं कर लिया।
शनिवार की सुबह के न्यूज बुलेटिन के दौरान ये खबर आई की महासामुंद डिस्ट्रिक के पितहारा में कार एक्सिडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्टर ने जब मौके के हालात बताए तो कौर को आशंका हुई कि उस कार में उनके पति भी हो सकते हैं क्योंकि उस दिन उनको भी उसी रास्ते से वैसी ही कार में जाना था अपने चार दोस्तों के साथ। एहसास होते ही कौर समझ तो गईं लेकिन उन्होंने अपने आप को संभाले रखा।
जैसे ही वो अपने स्टूडियो से बाहर निकलीं तो जोर-जोर से रोने लगीं। कौर के दफ्तर वालों को हादसे की खबर पहले ही लग गई थी लेकिन किसी की भी उनको ये बात बताने की हिम्मत नहीं हुई। कौर 28 साल की हैं और उस चैनल के साथ वो पिछले 9 साल से काम कर रही हैं। उनके एक साथी के मुताबिक वह एक बेहद बहादुर महिला हैं और हमें उनके साथ काम करने पर गर्व है।