विश्वभर में कई ऐसी दिलचस्प अजब गजब बातें है जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा. जैसे आप नही जानते होंगे कि एप्पल, गूगल और HP ही तीन ऐसी कंपनियां हैं जो सबसे पहले गैराज में शुरु हुई थी. इसके साथ ही सबसे पहला दुनिया का माउस लकड़ी से बना था. आज हम आपको टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे है :-
- दुनिया में जितने लोगो के पास खुद की Toothbrush हैं उससे ज्यादा लोगो के पास खुद का Mobile हैं.
- 90% Text Message Delivered होने के 3 मिनट के अंदर ही पढ लिए जाते हैं.
- HTC का सपना था कि वह पहला Android Phone बनाए.
- 1 करोड़ Spam Mail में से सिर्फ एक आदमी Reply करता हैं (Spammer उससे भी थोड़े बहुत पैसे कमा लेते हैं).
- Spam, 17 Million टन Co2 पैदा करके इतनी ऊर्जा बनाता हैं कि 24 लाख घरों में 1 साल तक बिजली आ जाए.
- अब तक 2 अरब से ज्यादा TV प्रयोग हो चुके हैं.
- Cabir. A, 2004 में पाया गया पहला Cell Phone वायरस था.
- 2008 के बाद ही Video Games DVDs मे बिकने लगे थे, इससे पहले नही.
- Google पर किए गए एक सर्च से इतनी Co2 उत्पन्न होती हैं कि केतली में रखी कोई चीज उबाली जा सके.
- YouTube की सभी Video में से 20% Music से Related हैं.
- EBay पर हर सैकेंड 680$ की बिक्री होती हैं.
- 91% लोग पूरा दिन अपने मोबाइल को सिर्फ इतनी दूर रखते हैं कि उनका हाथ पहुंच जाएं.
- 8 करोड़ अमेरिकी सिर्फ इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल यूज करते हैं ना कि काॅल करने के लिए.
- Windows Phone Store में हर दिन 500 Apps एड किए जाते हैं.
- Claude Shannon जो की “Information Theory” के पितामह कहे जाते हैं, ने “Digital Circuit” का अविष्कार किया था. यह कम उन्होने Master Degree लेने के दौरान किया जब वे 21 साल के थे. इसके सहायता से आज हम Internet पर कुछ भी Access कर सकते हैं.