टॉयलेट एक प्रेम कथा से मिलती जुलती फिल्म 19 मई को होगी रिलीज

Entertainment

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा जून से पोस्टपोंड होकर अगस्त पहुंच चुकी है। लेकिन बता दें, उससे मिलती जुलती कहानी वाली गुजराती फिल्म 19 मई को ही रिलीज हो रही है। यानि की दर्शकों को फिल्म की कहानी का अंदाजा पहले ही लग सकता है।

टॉयलेट एक प्रेम कथा अपने थीम की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दें, यह स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित कहानी है। लेकिन फिल्म की कहानी एक आगामी गुजराती फिल्म से भी बेहद मिलती जुलती है। और यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद फिल्म के निर्देशक ने माना है।

गुजराती फिल्म करसनदास पे एंड यूज के निर्देशक ने कुछ समय पहले कहा था कि दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती जुलती है, लेकिन मैं किसी से लड़ नहीं सकता। क्योंकि टॉयलेट एक प्रेम कथा से जुड़े लोग मुझसे कहीं ज्यादा बड़े हैं।
बहरहाल, बता दें कि यह गुजराती फिल्म अक्षय की फिल्म से पहले रिलीज हो रही है। यह फिल्म 19 मई को रिलीज हो रही है, जबकि टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को। यानि की इस गुजराती फिल्म को देखकर लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि अक्षय की फिल्म कैसी होने वाली है।