ट्राई के आदेश के बाद खत्म हुआ रिलायंस जियो का समर सरप्राइज ऑफर

Society Tech World
ट्राई ने रिलायंस जियो के ग्राहकों को झटका देते हुए जियो के समर सरप्राइज ऑफर पर रोक लगा दी है और यह ऑफर और अन्य कॉम्प्लिमेंट्री बेनीफिट्स वापस लेने के निर्देश दिये हैं। आपको बता दें कि जो लोग पहले ही यह ऑफर ले चुके हैं उन्हें कॉम्प्लिमेंट्री बेनीफिट्स मिलेंगे। जियो ने यह सारी जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी। हालांकि TRAI के इस फैसले के पीछे क्या कारण है यह साफ नहीं हो सका।
इस फैसले के बाद यह साफ नहीं है कि यह ऑफर तत्काल प्रभाव से बंद हो चुका है या नहीं। वैसे कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार लोगों के पास अब भी 24-48 घंटे का वक्त है जिसमें वो इस ऑफर में शामिल हो सकते हैं और अगले तीन महीने तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। जिन लोगों ने पहले ही Rs 99 के साथ Rs 303 या उससे ऊपर का रिचार्ज करा लिया हैं उन्हें समर सरप्राइज ऑफर के सभी कॉम्प्लिमेंट्री बेनीफिट्स मिलते रहेंगे।
जियो की फ्री वॉइस कालिंग सर्विस और डाटा सर्विस ऑफर 31 मार्च को खत्म हो गया था। इसके बाद जियो ने समर सरप्राइज ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को 15 अतिरिक्त दिनों का मौका दिया गया था।