पूर्व बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने दिलीप कुमार के फेसबुक अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सायरा दिलीप से बात करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. हालांकि दिलीप कुछ खास बोल नहीं पाते हैं, वह बस एकटक कैमरे की ओर देखते रहते हैं. दिलीप और सायरा दोनों के हाथ में बिस्कुट है और सायरा वीडियो में दिलीप कुमार से बात करने की कोशिश कर रही है. वह दिलीप से उन्हें बिस्कुट खिलाने के लिए कहती हैं.
यह वीडियो न सिर्फ दिलीप कुमार के फैन्स के लिए बल्कि 90 के दशक के उन सभी लोगों के लिए एक तोहफा है जिन्होंने दिलीप साहब की फिल्में देखी हैं. वीडियो दिलीप साहब के घर में ही शूट किया गया है, वह सोफे पर बैठे हुए हैं. मालूम हो कि हाल ही में उनकी तबीयत खराब होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, तब सायरा बानो काफी ज्यादा हताश हो गई थीं.
सायरा और दिलीप कुमार का यह बेहद इमोशनल वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देता है. वीडियो में सायरा ‘ट्रेजेडी किंग’ की आंखों पर किस करती हैं. जिस फेसबुक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है उसका नाम ‘ऑफिशियल : दिलीप कुमार’ है. हाल में दिलीप कुमार ने ट्वीट कर फैंस को बताया था कि वह अब बहुत बेहतर हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनका साथ दिया.