ट्विटर पर अपने खरे-खरे बेलगाम विचार लिखने का ट्रेंड चल निकला है। इस मामले में बॉलीवुड के सितारे भी किसी से पीछे नहीं हैं। राम गोपाल वर्मा भी इस फ़ेहरिस्त में शामिल हैं। वे यहां पर एक्टर्स, डायरेक्टर्स और नेताओं पर टिप्पणियां करते रहते हैं। उनके कई ट्वीट्स पर विवाद हो चुका है।
रामू के विवादित ट्वीट्स लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या रामू ट्विटर के अगले केआरके बनने वाले हैं? हाल ही में टाइगर श्रॉफ को ट्रांसजेंडर और सुंदर औरत कहने की वजह से रामू चर्चा में थे। ट्विटर पर उन्होंने टाइगर और विद्युत् जामवाल के बीच फाइट की शर्त ही लगा दी थी।
नशे की हालत में फ़ोन पर हुई उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग को विद्युत् ने ट्वीट के ज़रिये शेयर कर दिया था।हालांकि इस मामले में उन्होंने बाद में हर किसी से माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन इससे पहले भी वह टाइगर श्रॉफ के बारे में बेहूदी बातें कह चुके हैं। सिर्फ टाइगर ही नहीं, विमेंस डे पर सनी लियॉन के बारे में भी रामू ने बहुत घटिया ट्वीट किया था।