ट्विटर पर सोनम की उडी खिल्ली

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स की ‘लेट्स टॉक अबाउट ट्रोल्स’ सीरीज के लिए एक लेख लिखा था. टोल पर लिखे गए अपने उस आर्टिकल की कुछ लाइंस सोनम ने ट्विटर पर शेयर की और देखेते ही देखते सोनम कपूर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोनम कपूर ने अपने लेख की ये लाइंस ट्विटर पर शेयर की थीं. इन लाइंस में सोनम ने राष्ट्रगान के बारे में लिखा था जिसे पढ़ते ही लोगों ने राष्ट्रगान में ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई’ जैसी कोई लाइन ही नहीं होनी बात कही और सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया.