अभिनेत्री से लेखिका बनीं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का कहना है कि उनके सुपरस्टार पिता दिवंगत राजेश खन्ना हमेशा चाहते थे कि वह एक लेखिका बनें. ट्विंकल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘पापा हमेशा कहते थे कि मुझे लेखक होना चाहिए. वह मेरी कविताओं पर बड़ा गर्व करते थे.’ ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से की थी.
इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. हालांकि साल 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने इंटीरीअर डिजाइन में हाथ आजमाया और स्तंभकार बन गईं. ट्विंकल को सोशल साइट्स पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाना जाता है.
ट्विंकल ने हाल ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर विवाद पर चुटकी लेते हुए मजेदार अंदाज में अपने विचार रखते हुए लिखा था कि,’लोग फ्लाइट में किस तरह का बर्ताव कर सकते हैं, कपिल शर्मा इसका उदाहरण हैं. विमान में चाकू, कैंची, क्रिकेट बैट जैसी चीजें ले जाना भले ही मना है लेकिन कुछ लोग तो इससे भी खतरनाक चीजें साथ लेकर 30 हजार फीट की हाइट पर उड़ते हैं.’ इससे पहले ट्विंकल खन्ना उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को गैस छोड़ने में मददगार आसन की सलाह भी दे चुकी हैं.