ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में होंगी ये अभिनेत्री

Entertainment

इंडिया के मोस्ट अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में आतंक का दूसरा नाम कहलाता है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हसीना -द क्वीन ऑफ मुंबई’ दाऊद की बहन की ज़िन्दगी पर ही आधारित है। बता दे कि अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म कि शूटिंग ख़त्म हो गयी है। इस फिल्म में हसीना का किरदार बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर निभा रही है।

Image result for shraddha kapoor,thug of hindustan,aamir khan,amitabh bachchan,bollywood,

श्रद्धा इसके साथ ही साथ अर्जुन कपूर के साथ में फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में भी हमे नजर आने वाली है। अब यह तो रही उनकी दो फिल्मो की बात लेकिन क्या आपको श्रद्धा के बारे में एक और बात पता चली है नही ना, वह यह है की श्रद्धा कपूर जो अभी हाल ही के दिनों में हमे आमिर खान के घर पर नजर आई है।

उनके इस प्रकार से यु मिलने का मौसम बता रहा है की शायद आमिर खान को अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ के लिए एक नया चेहरा मिल गया है। आप सोच रहे होंगे की वह श्रद्धा तो नही। लेकिन यह सच है आमिर खान के घर पर श्रद्धा की कल रात की तस्वीरें से तो यह तय है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में श्रद्धा कपूर का होना ही फाइनल हो चुका है।