चर्चित निर्देशको में शुमार हमारे शेट्टी यानि की रोहित शेट्टी एक बार फिर से हास्य से भरपूर अपनी एक और फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ लेकर आने वाले है. बता दे की “गोलमाल” सीरीज की चौथी फिल्म “गोलमाल अगेन” की शूटिंग भी शुरू हो गई है. अपनी इस फिल्म के लिए रोहित के साथ ही साथ फिल्म के बाकि स्टार भी काफी उत्साहित है. आपको बता दे की इस फिल्म के कलाकारों ने पिछली फिल्मों के साथ “गोलमाल” फिल्मों के क्लैपिंग बोर्ड की फोटो साझा की है.
अब एक बार फिर से हमे अरशद वारसी के बारे में कुछ पता चला है. जी हाँ बता दे कि, अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी जो के देखा जाए तो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ शो की अंतिम कड़ी में टैंगो सीक्वेंस करते हुए देखे जाएंगे. उन्होंने कहा डांस से वह प्यार करते हैं और अभिनय करने से पहले उन्होंने इसे सीखा था, लेकिन उन्हें अब इसे करने का आमतौर से मौका नहीं मिलता.
इस शो में अरशद अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता बोमन इरानी के साथ जज की भूमिका में हैं. पिछले महीने अभिनेता के घुटने में एक टैंगो डांस सीक्वेंस करते हुए चोट लगी थी. लेकिन, वह डांस करने का मौका मिलने पर खुश हैं.