डिनर करते दिखे कैटी और जेमी

Entertainment

कैटी होम्स और जेमी फॉक्स के बीच रोमांस की खबरें तो आ रही थी लेकिन हाल ही में दोनों को रविवार रात रात न्यूयॉर्क शहर में ईस्ट विलेज में एक साथ डिनर करते देखा गया। इन दोनों के बीच रोमांस की अफवाहों की शुरुआत 2013 में ही शुरू हो गयी थी जब दोनों को एक चैरिटी इवेंट में एक साथ डांस करते हुए देखा गया था.

Image result for KATIE Holmes,JAMIE FOXX ,Romance,SECRET ROMANCE ,HOLLYWOOD

तब से लेकर अब तक इन चार सालों में हजारों बार इनके बीच रोमांस की खबरें आयी. हालांकि दोनों ने हमेशा ही अपने रोमांस की ख़बरों को सिरे से नकारा है लेकिन रियल हाउस वाइव्स ऑफ़ एटलांटा की पूर्व स्टार क्लाउडिया जोर्डन ने बताया था कि ये कपल एक साथ है. जोर्डन ने कहा था कि फॉक्स उनके अच्छे दोस्त हैं और वो केटी के साथ काफी खुश हैं.

हालाँकि जॉर्डन ने अपना यह बयान वापिस ले लिए जब उनकी ये बात सुर्खियां बनने लगी लेकिन अन्य सूत्रों ने भी यही बताया कि केटी और जेमी काफी अरसे से डेटिंग कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये दोनों अपने दोस्तों से कुछ भी नहीं छुपा पाते। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि ये दोनों अपने रिलेशनशिप को गुप्त बनाये रखने के लिए पुरी रणनीति बनाते हैं. एक ही जगह पर एक साथ होने के लिए वो उस जगह पर आने और जाने के लिए अलग अलग वक्त चुनते हैं ताकि उनका मिलना भी हो जाए और किसी का इतना ध्यान भी अपनी तरफ नहीं खींच सकें। अब देखिये इश्क इंसान से क्या क्या करवा लेता है!