भले ही टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहते हो, लेकिन इस लवबर्ड को कई बार डिनर डेट पर एक साथ सपॉट किया गया है. रविवार दोपहर को दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से साथ-साथ निकलते हुए सपॉट किया गया है. इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ को साथ-साथ साफ देखा जा सकता है.
इन तस्वीरों में टाइगर श्रॉफ कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं वहीं दिशा पाटनी फलोरल ड्रेस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं.जब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पिछले साल म्यूजिक वीडियो बेफ्रिके में साथ-साथ दिखे थे इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और एक-दूसरे को केवल फ्रेंड ही बता रहे हैं.
एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने ये बात कबूल की थी कि वह दिशा पाटनी के साथ बाहर जाना पसंद करते हैं. लेकिन दिशा पाटनी के बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा-हम स्टार हैं और ऐसा करना हमारी जिंदगी का एक ऐसा है. मैं दिशा पाटनी के साथ अपना कोई रिश्ता नहीं छुपाना चाहता. लेकिन अब तक डेट करने जैसे कोई बात नहीं है. हम दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं.