फरहान अख्तर और अधुना भवानी को अलग हुए काफी वक्त हो चुका है. हालांकि दोनों का तलाक होना अब भी बाकी है लेकिन लगता है उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता.दोनों ही एक-दूसरे को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. फरहान जहां श्रद्धा कपूर के पीछे दीवाने हुए पड़े हैं वहीं अधुना की जिंदगी में भी प्यार ने दस्तक दे दी है.अधुना का ये प्यार फिल्मी दुनिया से नहीं है और ना ही कोई हेयर स्टाइलिस्ट है.
वो और किसी को नहीं, बल्कि डिनो मोरिया के छोटे भाई निकोलो को डेट कर रही हैं.निकोलो बांद्रा में एक बार चलाते हैं. दोनों कई वक्त से एक-दूसरे को जानते थे लेकिन प्यार का एहसास उन्हें अब जाकर हुआ है. कहा जा रहा है कि दोनों इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं और इसे किसी से छिपाना भी नहीं चाहते हैं.
अधुना ने भी इंस्टाग्राम पर इस बात का हिंट दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘मेरे बच्चों के पिता एक बहुत अच्छे इंसान हैं और मेरा नया प्यार काफी धैर्यवान है.