डेटिंग का सीन से जीनत को हुई झिझक

Entertainment

जीनत अमान को इस नए ज़माने में एक वेब सीरीज में काम करने के लिए डेटिंग का सीन करना था जिसके लिए उन्हें काफी झिझक महसूस हुई लेकिन बाद में कन्विंस होने पर उन्होंने आराम से सीन शूट किया।

अपनी वेब सीरीज ‘लव, लाइफ एंड स्क्रू अप’ के लांच के मौके पर जीनत अमान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के कुछ सीन करने में उन्हें झिझक भी हुई लेकिन वेब सीरीज के निर्देशक कपिल ने उन्हें कन्विंस कर दिया। जीनत अमान कहती हैं ” एक फिल्म बनी थी ‘बंधन कच्चे धागों का’ , मेरा तब यानि 1983 से इस परिवार से संबंध है। उस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। जब मुझे कपिल ने इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो मुझे रोल इतना मजेदार लगा कि बता नहीं सकती।

उम्र के इस पड़ाव पर इस तरह का रोल करना बहुत मुश्किल है। मेरी जो भूमिका है वह पागलपन से भरपूर है। उसमे एक फन है। इस उम्र में ज्यादातर रोने धोने वाले या मम्मी के रोल मिलते हैं लेकिन यह रोल मुझसे बहुत ही अलग है। मैं बहुत कम बोलती हूं जबकि रोल इसके एकदम उलट है। यह किरदार हर 10 दिन में डेट पर जाती है। मुझे यह किरदार पसंद आया। कुछ सीन करने में तो मुझे झिझक भी हुई।”