भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के डेविस कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से उनके चेहरे पर मायूसी साफ दिखी. उन्होंने इशारों-इशारों में महेश भूपति पर निशाना साधा. पेस की जगह कप्तान भूपति ने रोहन बोपन्ना को टीम में चुना है.
लिएंडर पेस ने कहा कि कप्तान महेश भूपति का फैसला स्वीकार है. लेकिन मैनें अभी हाल ही में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है और एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट जीता है. जबकि बोपन्ना ने 5-6 सप्ताह में कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है. फिर मुझे बाहर क्यों किया गया. उन्होंने कहा कि अगर फॉर्म के आधार पर टीम चुनी गई है तो आप जानते हैं कि कौन फॉर्म में है और कौन नहीं है.
आपको बता दें कि पेश को बाहर किए जाने का कारण उनका खराब फॉर्म बताया गया था. 4 दिन पहले लिएंडर पेस ने आदिल शमस्दीन के साथ लियोन चैलेंजर का खिताब जीता था.
1990 में पेस ने जापान के खिलाफ डेविस कप में पदार्पण किया था. 27 सालों में पहली बार फार्म के कारण डेविस कप टीम से पेश बाहर हुए हैं. डेविस कप में पेस ने अभी तक 42 युगल मुकाबले जीते हैं. पेस को अब इतिहास में सर्वाधिक युगल मैच जीतने का रिकार्ड बनाने के लिये सिर्फ एक जीत की जरुरत है.