डेविस कप : बोपन्ना-बालाजी ने भारत को विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में दिलाई जगह

Sports

भारत के शीर्ष पुरुष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने श्रीराम बालाजी के साथ डेविस कप एशिया/ओसीनिया ग्रुप मुकाबले में शनिवार को जीत हासिल करते हुए उजबेकिस्तान के खिलाफ भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी है. बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी ने दूसरे दिन युगल मुकाबले में फारुख दुस्तोव और संदार फायजीव की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने उजबेकिस्तान की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-1 से मात दी. यह मुकाबला 80 मिनट तक चला.

मैच के बाद बालाजी ने कहा, “रामकुमार और प्रजनेश ने एकल मुकाबले जीत हमें 2-0 की बढ़त दिला दी थी, जिससे हमारे ऊपर दबाव नहीं था.” रविवार को होने वाले उलट एकल मुकाबले अगर भारत हार भी जाता है तो उस फर्क नहीं पड़ेगा. बोपन्ना-बालाजी ने केएसएलटी टेनिस स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. पहले दो सेटों में विपक्षी जोड़ी ने उन्हें अच्छी टक्कर दी, लेकिन तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी पूरी तरह से हावी रही.

मेहमान टीम के दुस्तोव अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन 22 वर्षीय फायजीव के अनुभव की कमी के कारण वह मैच में वापसी करने में असफल रहे. इससे पहले, शुक्रवार को राममकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुन्नेस्वरन ने अपने-अपने एकल मुकाबले जीत उजबेकिस्तान के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिला दी थी. रामनाथन ने पहले मैच में तैमूर इस्माइलोव को 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से मात दी. यह मुकाबला तीन घंटे 30 मिनट तक चला. वहीं, गुन्नेस्वरन ने फायजिव को कड़े मुकाबले में 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी थी.