डेविस कप : भूपति ने लिएंडर पेस को किया टीम से बाहर

Sports
भारत की डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को उज्बेकिस्तान के खिलाफ सात से नौ अप्रैल के बीच यहां होने वाले एशिया ओसियाना डेविस कप मुकाबले के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया है. लिएंडर पेस पर रोहन बोपन्ना को तरजीह दी गई है.
रोहन बोपन्ना को युगल मैच में श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ीदार बनाया गया है जो उज्बेक टीम के फारूख दुस्तोव और संजर फेजिएव से भिड़ेंगे. बोपन्ना अभी विश्व रैंकिंग में पेस से 34 पायदान आगे 23वें स्थान पर हैं. भारतीय डेविस कप टीम में पिछले कुछ दिनों से युगल टीम के चयन को लेकर माथापच्ची चल रही थी और भूपति ने बोपन्ना और पेस दोनों को ही रिजर्व में रखा था.
लेकिन अंतत: उन्होंने बोपन्ना को तरजीह देते हुए टीम से पेस को बाहर कर दिया. गैर खिलाड़ी कप्तान ने इस बाबत कहा कि उनका ध्यान फिलहाल सभी तीनों अंक जीतने पर लगा है और वह टीम चयन और युगल मैच को लेकर बेवजह की बातों में उलझना नहीं चाहते हैं.