तमिलनाडु के किसानों ने PMO के सामने किया नग्न प्रदर्शन

Society

पिछले 21 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान सोमवार को पीएमओ के सामने पहुंच गए और नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन उग्र होता देख पीएमओ के अधिकारियों को दखल देनी पड़ी. PMO के अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. बता दे कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए किसानों का एक समूह PMO पहुंचा.

पुलिस खुद जंतर मंतर से उन्हें यहां लाई थी. हालांकि, पीएम अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे. 10 मिनट तक वह वहीं खड़े रहे, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जब वह जाने लगे, तो अचानक एक सदस्य पुलिस की कार से बाहर कूद गया और निर्वस्त्र होकर सड़क पर दौड़ने लगा. उसकी तरह 3 अन्य लोगों ने भी ऐसा किया.

आपको बता दें, यह किसान पिछले कई दिनों से यहां पर हैं.  किसान केंद्र से कर्ज माफी, 40,000 करोड़ रुपये के सूखा राहत पैकेज और कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं.