तांत्रिक के चक्कर में बुआ ने ही ली बच्चे की जान

Society

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद ज़िले में एक बच्चे की बलि देने का मामला सामने आया है। जहा अन्धविश्वास के चलते तांत्रिक ने दो लोगो के साथ मिलकर 6 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया, फ़िलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल से आने के बाद अपने दादा के साथ खेत में मां के पास गया। लेकिन फिर लौट कर घर नहीं आया।

बच्चे के गायब परिजनों पूरी रात बच्चे की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिले वही उसके दूसरे दिन बच्चे का शव खेत में पड़ा हुआ मिला उसके शव को देखकर यह साफ़ पता चल रहा था की किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है। बच्चे के शव को लेकर परिजन थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई।

जिसके बाद से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को बच्चे की बुआ पर शक गया वही सख्ती से पूछताछ की जाने पर बुआ ने अपना जुर्म काबुल कर एक व्यक्ति का नाम उजाकर किया साथ एक तांत्रिक के बारे में भी खुलासा किया। जिसने बुआ से कहा था कि उसके घर में एक आत्मा भटक रही है उसकी शांति के लिए नरबलि देनी होगी। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत  में है।