बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आखिरकार यह बात कुबूल ही ली है कि वह एक जाने-माने बैडमिंटन प्लेयर को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी पर्सनल लाइफ से कोई भी शिकायत नहीं है. यह सच है कि मैं डेट कर रही हूं. हम दोनों साथ में बेहद ही खुश हैं. मुझे अपने अफेयर के बारे में बात करने में कोई भी दिक्कत नहीं है.
मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर इसलिए बात नहीं करना चाहती क्योंकि फिर लोग मेरी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बिलकुल बात नहीं करेंगे. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरी एक्टिंग से ही पहचाने और चारों ओर मेरे अभिनय की ही चर्चा हो.उन्होंने आगे कहा, बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं जिसे भी डेट कर रही हूं, वह एक बहुत ही अच्छा इंसान है और मुझे अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बहुत फख्र है.
पिछले कुछ दिनों से तापसी फिल्म नाम शबाना में अपने दमदार एक्शन और स्टंट सीन को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं.