तापसी गुस्से में तमतमाई कहा, ‘गंदी? हां, मुझे ये…’

Entertainment

साऊथ के साथ ही साथ बॉलीवुड की भी सनसनी के नाम से प्रसिद्ध हमारी तापसी पन्नू जो के जल्द ही हमे वरुण धवन संग अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वाँ2’ में नजर आने वाली है लेकिन उससे पहले वह सोशलमीडिया साइट्स पर अपनी एक फोटो के कारण सुर्खीयों में बन आई है. जी हां बता दे कि, तापसी पन्नू आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक चर्चित अदाकाराओं में से एक है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में महिलाओ से सम्बंधित मुद्दों पर बनी फिल्म के जरिये अपनी पहचान बना रही है अभिनेत्री ‘तापसी पन्नू’. ‘पिंक’ मूवी से लाइमलाइट में आई तापसी पन्नू हर फिल्म में अलग तरह का किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलो को छू लेती है. जल्द ही तापसी की अगली फिल्म जुड़वाँ-2 आने वाली है. कुछ दिनों पहले जुड़वाँ-2 का ट्रेलर भी लांच हो गया है जिसमे तापसी स्विमसूट पहनी नजर आ रही है. अब बात करे अगर हम सोशलमीडिया पर उनके ट्रॉलिंग के बारे में तो जनाब बता दे कि, हाल ही में तापसी ने बिकनी में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. ये उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ के गाने ‘आ तो सही’ का लुक है. उनके इस फोटो पर कमेंट करने वालो का तांता लग गया. कई लोग उनके बोल्ड लुक को पसंद कर रहे थे तो कुछ ने इस पर निगेटिव कमेंट कर डाले. ऐसे में कुछ यूजर्स को जवाब में तापसी पन्नू ने भी काफी कुछ लिखा. वहीं एक यूजर लिखता है कि, ‘सोशल मीडिया में इस तरह की गंदी तस्वीरें तो पोस्ट न करो, इस तरह की गंदी फिल्में बनाकर तुम देश को बिगाड़ रही हो. यंग जनरेशन’ तापसी ने भी इस कमेंट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘गंदी? हां, मुझे ये रेत साफ कर लेनी चाहिए. अगली बार इसका ध्यान रखूंगी.’