फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि जब तक उन्हें फिल्म ताल के दूसरे भाग के लिए पहले भाग से भी उम्दा कहानी नहीं मिल जाती तब तक वह इसे नहीं बनाएंगे. घई ने यहां कहा, अधिकांश फिल्म निर्माता अपनी पिछली फिल्मों की सफलता को भुनाते हैं.
अगर फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की कहानी से बेहतर है तो उसे बनाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन अगर कोई अच्छी कहानी के बिना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए फिल्म बनाता है तो यह दर्शकों के साथ धोखा है और मार्केटिंग का हथकंडा है. मैं ‘ताल-2’ तभी बनाऊंगा, जब मुझे ‘ताल’ से भी बेहतर कहानी मिलेगी.