ताल-2 बनाएंगे सुभाष घई

Entertainment

फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि जब तक उन्हें फिल्म ताल के दूसरे भाग के लिए पहले भाग से भी उम्दा कहानी नहीं मिल जाती तब तक वह इसे नहीं बनाएंगे. घई ने यहां कहा, अधिकांश फिल्म निर्माता अपनी पिछली फिल्मों की सफलता को भुनाते हैं.

Image result for subhash ghai,taal,sequel,taal 2,bollywood

अगर फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की कहानी से बेहतर है तो उसे बनाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन अगर कोई अच्छी कहानी के बिना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए फिल्म बनाता है तो यह दर्शकों के साथ धोखा है और मार्केटिंग का हथकंडा है. मैं ‘ताल-2’ तभी बनाऊंगा, जब मुझे ‘ताल’ से भी बेहतर कहानी मिलेगी.

Image result for subhash ghai,taal,sequel,taal 2,bollywood