तुर्की में हुए जनमत संग्रह में जीते राष्ट्रपति, जनता का आभार जताया

Society
तुर्की में राष्ट्रपति शासन के लिए रविवार को होने वाले जनमत संग्रह में 99 प्रतिशत मतों की गिनती पूरी हो गई है जिसके अनुसार 51.4 प्रतिशत जनता ने राष्ट्रपति प्रणाली के पक्ष में जबकि 48.6 प्रतिशत विरोध में डाले गए हैं. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति विकल्प से संबंधित होने वाले जनमत संग्रह के 99 प्रतिशत परिणाम आ चुके हैं जिसमें 51.4 प्रतिशत मतदाताओं ने राष्ट्रपति एर्दोगान के पक्ष में वोट दिया है.
जनमत के आधिकारिक परिणाम की घोषणा के बाद राष्ट्रपति एर्दोगान 2029 तक पद पर रहेंगे और उन्हें वह अधिकार प्राप्त हो जाएंगे जो इस समय प्रधानमंत्री को प्राप्त हैं क्योकि प्रधानमंत्री पद समाप्त हो जाएगा. उन अधिकारो में कैबिनेट मंत्रियों का चयन, वरिष्ठ न्यायाधीशों के चुनाव और संसद को बर्खास्त करने का अधिकार शामिल हैं.
तीन लाख अस्सी हजार पुलिसकर्मियो की कड़ी सुरक्षा के बीच 5,65,88,500 मतदाओ ने जनमत संग्रह मे भाग लेते हुए मतदान किया. जिसमे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान अर्थात संविधान में संशोधन के पक्ष 51 प्रतिशत वोट डाले गए.