न कभी करीना कपूर ख़ान ने सुर्ख़ियों का साथ छोड़ा और न ही कभी उनके बेटे तैमूर अली ख़ान ने। तैमूर अभी सात महीने के हैं और पूरी इंडस्ट्री और आम जनता के भी फ़ेवरेट बन गए हैं। तैमूर की एक झलक और उनकी हर एक तस्वीर इन्टरनेट पर बहुत कम समय में वायरल हो जाती हैं।
पर, क्या आप जानते हैं कि जब तैमूर की ये तस्वीरें मीडिया फ़ोटोग्राफर क्लिक करते हैं तो मां करीना को कैसा लगता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार करीना को इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं। जी हां, हमने अक्सर देखा है कि सेलेब्स अपने बच्चों को मीडिया क्लिक्स से दूर ही रखते हैं।
मगर, इस बारे में करीना की राय कुछ और ही है। करीना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ” आज का कल्चर काफ़ी बदल गया है, हम जहां भी जाते हैं वहां फ़ोटोज़ क्लिक होते हैं। तैमूर भी अन्य लोगों की तरह नॉर्मल है तो हमें उसे नॉर्मल ही ट्रीट करना चाहिए। और इन सभी के अलावा यह उसकी लाइफ है, उसकी जर्नी है और मुझे लगता है कि वो दुनिया के सबसे क्यूट और अमेजिंग किड है।”