तो इस दिन रिलीज होगी मधुर भंडारकर की इंदु सरकार

Entertainment

निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फ़िल्म इंदु सरकार में कीर्ति कुल्हैरी का फर्स्ट लुक जब से सामने आया है लोगों का ध्यान इस फ़िल्म से हट ही नहीं पा रहा. कीर्ति कुल्हैरी का इम्प्रेसिव और इंटेंस लुक वाकई बेहतरीन था. इसके बाद हर कोई यही सवाल कर रहा था कि यह फ़िल्म आखिर कब रिलीज़ होगी. तो, जवाब सामने आ चूका है.

कीर्ति कुल्हैरी की इंदु सरकार को मिली रिलीज़ डेट, इस फिल्म के साथ होगी क्लैश

साल 1975 में इमरजेंसी के दौर पर बनी इंदु सरकार 21 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. जिसमें कुल्हैरी,नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर और बंगाली एक्टर टोटा रॉय चौधरी, प्रवीण दबास, शीबा चड्ढा और ज़ाकिर हुसैन भी हैं. इंदु सरकार के साथ आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सनन की फिल्म बरैली की बर्फी भी रिलीज़ होने वाली है. अब ये क्लैश बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Image result for madhur bhandarkar,indu sarkar, kirti kulhari,release date,bollywood,