तो इस फिल्म की तरह है जग्गा जासूस

Entertainment

अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस को लेकर काफी खबरें आ चुकी हैं. लेकिन अब एक दिलचस्प ख़बर आई है और वो ये कि इस फिल्म का कनेक्शन विजय आनंद के टीवी शो तहकीकात के साथ भी है.आपको याद होगा कि 1994 में दूरदर्शन पर एक सीरियल आया था- तहकीकात. शो में विजय आनंद ने सैम डिसल्वा का किरदार निभाया था जो जासूस था. इसी शो में सौरभ शुक्ला गोपीचंद जासूस के किरदार में थे. जग्गा जासूस में भी सौरभ जासूस की भूमिका निभाने जा रहे हैं. खुद सौरभ ने बताया है कि लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से अपनी यादें ताजा कर रहे हैं जग्गा जासूस के जरिये.

तहकीकात शो उनके बेहद करीब रहा है. सौरभ बताते हैं कि विजय आनंद के साथ काम करने के दौरान उन्हें कभी ऐसा लगा ही नहीं था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं. विजय आनंद ने शो को वह रूप दिया था कि सौरभ को लगता था कि वो सचमुच के जासूस हैं और रियल लाइफ में भी उनमें जासूस के गुण आ गये थे. वो जल्दी किसी की बातों पर विश्वास नहीं करते थे.सौरभ बताते हैं कि थ्रिलर फिल्मों का क्या लबोलुआब होता है ये उन्होंने विजय आनंद के साथ रह कर जाना.

अनुराग बसु ने जब उन्हें बताया कि उन्हें जासूस की भूमिका दी जा रही है तो वो फ़ौरन तैयार हो गये. यही नहीं उनकी यह चाहत कमल हसन ने भी पूरी कर दी है. कमल हसन की फिल्म ‘शाबाश कुंडु’ में भी सौरभ शुक्ला जासूस की भूमिका में ही हैं. लेकिन सौरभ ने यह स्पष्ट किया है कि अनुराग की फिल्म का जासूस , कमल की फिल्म के जासूस से बिल्कुल अलग होगा.लगातार जासूसी कर रहे सौरभ शुक्ला को हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी2 में देखा गया था. इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना में भी सौरभ हैं.