…तो यह है ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का विजेता

Entertainment

टेलीविजन के चर्चित व मशहूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ जो के अब अपने आखिरी दौर में चल रहा है बोले तो अब जल्द ही इस शो के भव्य फिनाले में जीत हासिल करने वाले सेलेब्रिटी का नाम भी जगजाहिर होने वाला है. जी हां बता दे कि, टीवी का यह रियलिटी शो अब अपने आखिरी सफर पर है. वैसे भी शो का फाइनल आने को है तो उसके विजेताओं का भी नाम अब उछल-उछल कर सामने आ रहा है. अभी हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के फाइनल में पहुंचने का दावा किया गया था. निया के अलावा रिपोर्ट्स में दावा किया गया था शांतनु माहेश्वरी, रवि दुबे और हिना खान भी इस शो के फाइनल में पहुंचे हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शो का फाइनल शूट हो चुका है और इस सीजन के विजेता का नाम तय हो चुका है. अंग्रेजी अखबार डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले फाइनल में पहुंचने वाली निया शर्मा टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में जगह नहीं बना पाई और शो से बाहर हो गई. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शांतनु माहेश्वरी, रवि दुबे और हिना खान इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले टॉप 3 कंटेस्टेंट बने हैं और इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट इस शो का विजेता बन चुका है.