…तो रणबीर-दीपिका के बीच में ऐसे पल्ल्वित हुआ Love का बीज

Entertainment

बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा बोले तो हमारी खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है दीपिका पादुकोणे के बारे में जो के एक बार फिर से अपने प्रेमी के चलते सुर्खियों में बन आई है. वैसे भी दीपिका के बॉयफ्रेंड बोले तो हमारे छिछोरे एक्टर रणवीर सिंह जो के एक बार फिर से अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के चलते सुर्खियों में बन आए है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह जोड़ी इंटरनेट पर अपने एक फोटो के लिए सुर्खियां बटोर रही है. वेस भी देखा जाए तो दीपिका पादुकोण का नाम रणबीर कपूर के साथ में भी रहा है इन दोनों के भी काफी चर्चे हमे सुनने को मिल चुके है लेकिन इन दोनों का ही एक पुराना इंटरव्यू कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसी इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि उन्हें कब और कैसे दीपिका से प्यार हुआ. दीपिका ने कहा कि उनकी डेब्यू फिल्म के टाइम इन दोनों ने केवल एक दूसरे का नाम सुना था. सबसे खास बात यह थी कि दोनों के मेकअप आर्टिस्ट भरत और डोरिस थे. एक दिन डोरिस ने कहा कि रणबीर बहुत प्यारा लड़का है और हम दोनों को एक दूसरे से मिलना चाहिए. दीपिका ने आगे बताया कि एक दिन अचानक डोरिस ने रणबीर को बुला लिया और हमें एक दूसरे से बात करने के लिए कहा. बस वहीं पहली बार हमने एक-दूसरे से बात की और नंबर एक्सचेंज किए. इसके कुछ वक्त बाद जुलाई 2007 में हम लंच के लिए गए और हमने पूरा दिन साथ बिताया. इस दिन के बाद हमारी मुलाकातें शुरू हो गई और हमने एक साथ पहली बार मिस्टर बीन फिल्म देखी थी. उसके बाद हम लॉन्ग ड्राइव पर गए और फिर रणबीर ने मुझे घर छोड़ा. हमने 23 फरवरी 2008 से इक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.