थायराइड बढ़ने से Heart Attack का खतरा

Lifestyle

दुनिया में हार्ट अटैक और स्ट्रोक तमाम रोकथाम और उपचार के बावजूद मौत की बड़ी वजह बनी हुई है। इसलिए इन रोगों की और वजहों की पहचान बड़ी उपलब्धि है।

Image result for थायराइड बढ़ने से Heart Attack का खतरा

थायराइड हार्मोन का उच्च स्तर दिल की अच्छी सेहत के लिए खतरनाक है। इसके चलते हृदय रोग की चपेट में जाने के साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसके प्रति नए शोध में आगाह किया गया है।शोधकर्ताओं के अनुसार, एथ्रोस्क्लेरोसिस के चलते धीरे-धीरे हृदय की धमनियां सख्त और संकरी होती जाती हैं। इसके चलते खून का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है। इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ने लगता है।

नीदरलैंड के शोधकर्ता अर्जोला बानो ने कहा कि दुनिया में हार्ट अटैक और स्ट्रोक तमाम रोकथाम और उपचार के बावजूद मौत की बड़ी वजह बनी हुई है। इसलिए इन रोगों की और वजहों की पहचान बड़ी उपलब्धि है।

नए शोध में पाया गया है कि मेटाबोलिज्म के नियंत्रण के लिए थायराइड ग्रंथि से होने वाले फ्री थायरोक्सिन (एफटी4) का उच्च स्तर पर स्राव से रोगियों में हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। थायराइड हार्मोन की निगरानी से इस बीमारी के खतरे के रोकथाम में मदद मिल सकती है।