एचटीसी द्वारा अपने वन एक्स9 बजट स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरिएंट वन एक्स10 को लॉन्च करने का खुलासा हुआ था और अब लगता है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि अब एचटीसी वन एक्स10 का एक पोस्टर लीक हुआ है. और इससे फोन के स्टायलिश डिज़ाइन और एक बड़ी बैटरी के साथ आने का पता चलता है.
इस स्मार्टफोन की कीमत 2,000 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) होने की उम्मीद है.इसको मशहूर इवान ब्लास ने लीक किया है. इससे ना केवल फोन के स्टायलिश डिज़ाइन का पता चलता है बल्कि स्मार्टफोन के रियर को पूरी तरह देखा जा सकता है. इसके रियर पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो कि कैमरा पैनल के बिल्कुल नीचे है.
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920)डिस्प्ले होने की उम्मीद है. आने वाले एचटीसी स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है. फोन में 3 जीबी रैम होने की उम्मीद है. इस फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है. एचटीसी एक्स10 में ओआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.