दर्शको को तरसी राब्ता

Entertainment

सुशांत सिंह राजपूत व कृति सेनन के दमदार अभिनय से सजी फिल्म राब्ता जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. जी हाँ बता दे कि, फिल्म में सुशांत व कृति ने काफी मेहनत की थी जो के फिल्म को देखकर ही पता चलता है इस फिल्म में हमे राजकुमार राव भी अपने एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है. फिल्म में राजकुमार ने एक 324 साल के बूढ़े शख्स का रूप अख्तियार किया है. जिन्हे पहचान पाना बिलकुल मुश्किल है.

अब बात कर ली जाए फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो बता दे कि, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राब्ता’ जो के देखा जाए तो भारत में 1820 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है तथा फिल्म ने अपने दो दिनों के अंतराल में 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी व अब पता चला है कि, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की राब्ता ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 15 करोड़ 93 लाख रूपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन पांच करोड़ 21 लाख रूपये की कमाई की. इस तरह फिल्म का यह कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस बाबत फिल्म के लिए फ़िल्मी समीक्षकों ने ‘राब्ता’ को मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है. इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है.