दिग्विजय सिंह बोले चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान से युद्ध करेंगे PM मोदी

Society
एक निजी आयोजन में शिरकत करने जोधपुर पहुचें कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान के साथ जंग लड़ सकती है. इसके पीछे दिग्विजय सिंह ने वादों का पूरा न होने का कारण बताया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार लोगों से किए गए वायदों को पूरा नहीं कर पा रही है, ऐसे में उसके पास अब चुनाव जीतने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है.
ऐसे हालात में मोदी सरकार पाकिस्तान के साथ जंग लड़ सकती है. 2019 के चुनाव से पहले इसी तरह का माहौल बनाया जा रहा है. बता दे कि पिछले साल अगस्त में आजमगढ़ में एक जनसभा के दौरान मायावती ने कहा था कि मोदी सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए पाकिस्तान के साथ जंग लड़ सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि जिन कश्मीरियों को आतंकी मारते हैं, वहीं भारतीय सेना के जवान भी इन युवकों को मारते हैं. दिग्विजय सिंह के इस तरह के बयान के बाद अब इस मामले में आरोप लगने लगे हैं कि दिग्विजय सिंह आखिर विभिन्न तरह के आरोप क्यों लगा रहे हैं.