दिन में केवल 5 घंटे के लिए ही खुलता है माता का यह मंदिर

OMG!

आज हम आपको एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है निरई माता मंदिर. यह मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मौजूद है. यहाँ ग्राम निरई की पहाड़ी पर मां निराई माता श्रद्घालुओं एवं भक्तों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

कहते है कि यह मंदिर अंचल के देवी भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र है. निरई माता में सिंदूर, सुहाग, श्रृंगार, कुमकुम, गुलाल, बंदन नहीं चढ़ाया जाता है. इसके अलावा नारियल, अगरबत्ती से माता को मनाया जाता हैं. देश के अन्य मंदिरों में जहां दिन भर मातारानी के दर्शन होते हैं वहीं यहां सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक यानि केवल 5 घंटे ही माता के दर्शन किए जा सकते हैं. यहाँ प्रति वर्ष हजारों लोग दर्शन हेतु पहुंचते है.