दिल्ली एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखी ऐश

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय का 18 मार्च को निधन हो गया था. शनिवार सुबह ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं.

Image result for aishwarya rai bachchan,aaradhya bachchan,dilli airport,bollywood,

इस दौरान ऐश्वर्या के मायके के लोगों के साथ बेटी आराध्या को भी साथ देखा गया.बता दें कि पिता कृष्णाराज काफी समय से लीलावती अस्पताल के आई.सी.यू में एडमिट थे.

Image result for aishwarya rai bachchan,aaradhya bachchan,dilli airport,bollywood,

उनकी कंडिशन क्रिटिकल होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. खबर के मुताबिक, ऐश के पिता की तबियत जनवरी से ही खराब चल रही थी.