दिल्ली में रफ़्तार का कहर, 12वीं के छात्र ने लोगों पर चढ़ाई कार, दो की मौत

Society

दिल्ली के कश्मीरी गेट पर आज सुबह-सुबह फुटपाथ पर कार चढ़ गई. हादसे में दो लोगों की मौत और तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार को एक 12 साल का बच्चा चला रहा था. पुलिस ने बच्चे की पहचान कर ली है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह एक्सीडेंट बुधवार सुबह 5.45 पर हुआ. कार में तीन लोग सवार थे. ये सभी 12 वीं क्लास के स्टूडेंट हैं और दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं.

पुलिस का कहना है कि दो लड़के मौके से भाग गए, जबकि ड्राइवर को हमने पकड़ लिया है. बाद में दो की भी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने तीनों का मेडिकल एग्जामिनेशन भी कराया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन लोगों ने शराब तो नहीं पी थी. पुलिस उनकी उम्र भी वेरीफाई करवा रही है.

गौरतलब है कि राजधानी में नाबालिग के द्वारा हिट एंड रन की पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं. पिछले साल जुलाई में मर्सिडिज़ हिट एंड रन केस में आरोपी 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया गया था. उस दुर्घटना में 32 साल के बिजनसमैन की मौत हो गई थी.