दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लगी TV में अचानक चली पोर्न मूवी

Society
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक अजीब मामला सामने आया है. मेट्रो स्टेशन पर लगे LED पर अचानक से पॉर्न क्लिप चलने लगी. इसके बाद कुछ यात्रियों ने इसका विडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद DMRC की कॉन्स्टिट्यट कमिटी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
खबरों के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थिति बेहद असहज हो गई जब LED पर पॉर्न वीडियो चलने लगी. बताया जाता है कि यह मामला 9 अप्रैल का है.
बता दें कि यह पॉर्न वीडियो जिस LED पर चला वह विज्ञापन दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है. 9 अप्रैल को चला यह वीडियो किसी यात्री के द्वारा ही बनाया गया था जो किसी तकनीकि कारण से राजीव चौक पर लगे टीवी स्क्रीन पर चल गया था.