दिल्ली हुआ जर्मन नागरिक पर नुकीले हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

Society

दिल्ली में आए दिन हो रहे विदेशियों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में ताजा मामला दिल्ली की गीता कॉलोनी से आया है. जहां शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक जर्मन नागरिक पर नुकीले हथियार से हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल जर्मन नागरिक की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम  लूटपाट के इरादे से दिया गया था.

हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावर की तलाश में जुट गई है.