रोहित शेट्टी ने अपनी लोकप्रिय सीरिज ‘गोलमाल’ का चौथा भाग ‘गोलमाल अगेन’ नाम से शुरू किया तो रिलीज डेट दिवाली को चुना. त्योहारों पर लोग हल्की-फुल्की और हास्य फिल्म देखना पसंद करते हैं. अचानक रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 को दिवाली पर प्रदर्शित करने की घोषणा हो गई. रोहित इस बड़ी फिल्म से टकराना नहीं चाहते हैं और उन्होंने अन्य रिलीज डेट्स के बारे में सोचना शुरू कर दिया है.
इसी बीच खबर आई है कि ‘2.0’ दिवाली पर शायद प्रदर्शित न हो पाए. फिल्म का बहुत सारा काम बाकी है और फिल्म के निर्देशक शंकर जब तक संतुष्ट नहीं होंगे तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी. इस तरह की खबरों से रोहित बड़े खुश नजर आ रहे हैं. वे दिवाली पर ही फिल्म प्रदर्शित करने की सोच रहे हैं.
इसी दिन आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी प्रदर्शित होगी. बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि ‘गोलमाल अगेन’ और ‘2.0’ टकरा भी सकती हैं क्योंकि रजनीकांत अपेक्षाकृत उत्तर भारत में कम लोकप्रिय हैं. साथ ही अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में हैं. संभव है कि दिवाली पर त्रिकोणीय मुकाबला हो.