दीवाली पर होगी दो बड़े स्टार की टक्कर

Entertainment

आमिर खान की फिल्म ‘ सीक्रिट सुपरस्टार’ की रिलीस डेट को टाल दिया गया है. यह उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म है. अब यह फिल्म दी​वाली पर रिलीज होगी. इस खबर को फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया. बता दें कि दिवाली पर ही रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म रोबोट 2.0 भी रिलीस हो रही है.

पहले ऐसी खबरें थीं कि आमिर खान इस फिल्म को पहले संजय दत्त की कमबैक मूवी ‘भूमि’ के साथ रिलीस कर सकते हैं. भूमि 4 अगस्त को रिलीस होनी है. इस मामले पर संजय दत्त ने आमिर खान को धन्यवाद दिया और कहा कि आमिर खान उनके अच्छे दोस्त हैं और वह आमिर की फिल्म वाले दिन ही अपनी फिल्म नहीं रिलीस करना चाहते.

संजय के मुताबिक, इंडस्ट्री में एक-दूसरे को मदद करनी चाहिए. सीक्रिट सुपरस्टार फिल्म में दंगल की ऐक्ट्रेस जायरा वसीम लीड रोल में हैं और आमिर खान भी कैमियो रोल में हैं. इस फिल्म को द्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. वहीं दूसरी तरफ 11 अगस्त को इम्तियाज़ अली की शाहरुख़ अभिनीत फ़िल्म और अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीस होने वाली हैं.