दुनिया की सबसे सेक्सी महिला एमीलिया क्लार्क

OMG!

एमीलिया क्लार्क को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला कहा जाता है. बताते चले कि मशहूर इंग्लिश एक्ट्रेस एमीलिया क्लार्क का जन्म 26 अक्टूबर 1986 को लंदन में हुआ था. 29 साल की एमीलिया क्लार्क को उनकी मशहूर फिल्म ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीरीज के लिए जाना जाता है.

हाल ही में हॉलीवुड की बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस एमीलिया क्लार्क को पुरूषों की एक पत्रिका ने सबसे सेक्सी जीवित महिला के तौर पर चुना था. एमीलिया क्लार्क को कुछ समय पहले ही रिलीज हई ‘टर्मिनेटर’ सीरीज की 6वीं फिल्म ‘टर्मिनेटर जेनीसिस’ में नजर आईं थीं.