दुनिया के बारे में जानिए 10 अनोखी बातें

OMG!

दुनिया के बारे में आप बहुत सी बातें जानते है लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी बातें है जो आपको पता नहीं है. ऐसी ही कुछ अनोखी बातें जो आप नहीं जानते है आज हम आपको बताने जा रहे है. तो चलिए जानते है क्या है वे बातें :-

  •  अगर बेकार नामों की एक List बनाई जाए तो सबसे ऊपर होगा Austria का शहर FUCKING.
  •  जहाँ एक ओर दुनिया में लोग भूखे मर रहे हैं वहीं हर साल दुनिया का आधे से अधिक खाना फेंक दिया जाता हैं.
  •  आप मानें या ना मानें पर डाक्टरों की अजीब तरह से लिखने की आदत हर साल 7000 लोगों की जान ले लेती हैं.
  •  करीब 72% Shopping Carts के हैंडल घिसे हुए होते हैं.
  •  मोमबत्ती के ज्वाला में कई छोटे छोटे हीरे के टुकड़े होते हैं.
  •  वैसे तो जन्म और मृत्यु पर किसी का नियंत्रण नहीं होता पर चीन में बिना सरकारी इजाजत के किसी का पुर्नजन्म नहीं हो सकता.
  •  हर वो सिगरेट जिसका धुआं आपके शरीर में जाता हैं आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम कर देता हैं.
  •  धरती के 80% जीव कीड़े मकोड़े हैं.
  •  माइकल जैक्सन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमले में ही मारे गए होते पर वो घर पर सोए ही रह गए और उनकी मीटिंग कैंसल हो गई.
  •  सुअरों की शारीरिक बनावट ऐसी होती हैं कि वे आकाश नहीं देख सकते.